
हरिद्वार जेल में बंद बदमाश ने दोनों शूटरों को डॉक्टर और शराब कारोबारी की हत्या के लिए दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने शूटरों के पास से दो तमंचे, चार कारतूस समेत एक स्कूटी और दो मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
बुधवार को सिविल लाइंस कोतवाली में एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जेल में बंद मंगलौर निवासी कलीम ने मंगलौर के डॉक्टर अमजद और रायवाला निवासी शराब कारोबारी रमेश जोशी की हत्या के लिए दो शूटरों को दो लाख की रुपये की सुपारी दी है।
मंगलवार रात सूचना मिली कि तांशीपुर गांव के पास गंगनहर पटरी से बैंगनी रंग की स्कूटी से दोनों शूटर रुड़की से मंगलौर आ रहे हैं। टीम ने तत्काल तांशीपुर तिराहे के पास घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने बताया कि शूटरों की पहचान पुरुषोत्तम झा निवासी ग्राम दूरडोली, थाना बैनीपट्टी जिला मधुबनी और प्रदीप उर्फ भूरा निवासी ग्राम मंडावर, थाना भौराकलां जिला मुजफ्फरनगर, बिहार के रूप में हुई है। पुरुषोत्तम के पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस और प्रदीप के पास 12 बोर का तमंचा, दो कारतूस मिले हैं।
30 हजार रुपये एडवांस दिलवाए
इसके बाद कलीम ने डॉक्टर और शराब कारोबारी की सुपारी थी। साथ ही बताया था कि प्रदीप उर्फ भूरा उसे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मिलेगा। उसके साथ उसे दोनों की हत्या करनी है। इसके बाद वह रेलवे स्टेशन पर मिला और दोनों ने हत्या का प्लान बताया।
इस बीच कलीम ने एक अनजान व्यक्ति के हाथों हरिद्वार में 30 हजार रुपये एडवांस दिलवाए थे। इसके बाद दोनों प्रदीप के चचेरे भाई रुड़की निवासी जितेंद्र के घर रुक थे। दोनों ने दो-तीन दिन तक मंगलौर आकर डॉक्टर की रेकी की।
पुरुषोत्तम ने पूछताछ में बताया कि डॉक्टर की हत्या करने के बाद उन्हें शराब कारोबारी की हत्या करनी थी। एसएसपी ने बताया कि जेल में मोबाइल चलने की भी जांच की जा रही है।
एक तीर से दो निशाने साधना चाहता था कलीम
सूत्रों की मानें तो शराब कारोबरी ने भी रायवाला निवासी शराब कारोबारी रमेश जोशी की हत्या कराने की बात कही। कलीम ने उससे भी हत्या का सौदा कर लिया। इसके बाद उसने दो लाख रुपये में दोनों की सुपारी देकर एक तीर से दो निशाने साधने की योजना बनाई।
सूत्रों की मानें तो कलीम ने जेल में बंद शराब कारोबारी से लाखों की सुपारी ली थी। काम होने पर वह उस रकम में से दो लाख रुपये दोनों शूटरों को दे देता और बाकी अपने किसी परिचित को दिला देता।
जरायम की दुनिया में पैर रखते ही धरा गया पुरुषोत्तम
कलीम को रिमांड पर लेगी पुलिस
हरिद्वार जेल में बंद कलीम को पुलिस रिमांड पर लेगी। इसके लिए पुलिस की ओर कोर्ट में प्रार्थनापत्र देने की तैयारी की जा रही है। साथ ही प्रदीप के चचेरे भाई जितेंद्र से भी पुलिस पूछताछ करेगी।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
मंगलौर कोतवाली के एसएसआई चंद्रमोहन, एसआई लोकपाल पंवार, एसआई आमिर खान समेत हसन जैदी, इसरार, मनीष, राजेश देवरानी, कपिल और सीआईयू प्रभारी रविंद्र सिंह, देवेंद्र भारती, जाकिर हुसैन, सुरेश रमोला, नितिन, देवेंद्र ममगाईं, महिपाल, रविंद्र खत्री, अशोक कुमार।