
देहरादून I कचहरी परिसर में मुकदमे की पैरोकारी करने आई एक महिला से उसके शौहर ने मारपीट कर उसे तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सहसपुर की देवरी निवासी फरीदा ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका निकाह इमरान के साथ हुआ था। निकाह के बाद से प्रताड़ित किए जाने के कारण वह अपने मायके में रह रही थी। शुक्रवार को वह कोर्ट में विचाराधीन मुकदमों की पैरोकारी को आई थी। आरोप है कि कचहरी परिसर में इमरान ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इसी दौरान उसे तीन तलाक भी दे दिया। शहर कोतवाल शिशुपाल नेगी ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक कुलवंत सिंह को सौंप दी गई है। शहर क्षेत्र में तीन तलाक का यह चौथा मुकदमा है।
पीते-पीते बेचने लगा स्मैक
राजपुर पुलिस ने आईटी पार्क क्षेत्र के पास से देवेंद्र सिंह निवासी बाकर नगर को पांच ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से स्मैक की लत का शिकार है। स्मैक पीते-पीते देवेंद्र इस धंधे में उतर आया। आरोपी लोकल में खरीद कर ड्रग्स की सप्लाई करता था। उधर, राजपुर पुलिस ने शाहनवाज निवासी अंबेडकर नगर कॉलोनी को देसी शराब के 55 पव्वों के साथ दबोचा है।
एक घंटे में बरामद की चोरी की स्कूटी
पुलिस और सीपीयू ने भागदौड़ कर एक घंटे में चुराई स्कूटी बरामद कर ली। बृहस्पतिवार रात रेलवे गेट से स्कूटी चोरी हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और सीपीयू को सक्रिय कर दिया गया। एक घंटे बाद दो नाबालिगाें को पुलिस संरक्षण में लेकर चोरी की स्कूटी बरामद कर ली है। नाबालिगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।
एक घंटे में बरामद की चोरी की स्कूटी
पुलिस और सीपीयू ने भागदौड़ कर एक घंटे में चुराई स्कूटी बरामद कर ली। बृहस्पतिवार रात रेलवे गेट से स्कूटी चोरी हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और सीपीयू को सक्रिय कर दिया गया। एक घंटे बाद दो नाबालिगाें को पुलिस संरक्षण में लेकर चोरी की स्कूटी बरामद कर ली है। नाबालिगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।