ऑस्ट्रेलिया ने कोटला में खत्म किया 2 साल का सूखा, एक दशक का ‘वो’ इंतजार भी खत्म

दिल्ली: विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारतीय टीम को उसी की धरती पर हराकर वनडे सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया है। दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए निर्णायक वनडे में भारत को 35 रनों से शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 साल का सूखा खत्म कर दिया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 2 साल से किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज को जीतने में नाकामयाब रही है और ऐसे में विश्व कप से पहले भारत जैसी मजबूत टीम को उसी के घर पर हराकर डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के लिए अपना दावा भी ठोक दिया है।

इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम बुरे दौर से गुजर रही थी। टीम के दो स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ बॉल टेंपरिंग प्रकरण में दोषी पाए जाने के कारण पिछले 1 साल से टीम से बाहर हैं और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भी चोट के कारण टीम से बाहर थे। इन तीनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम को लगाातार हार का सामना करना पड़ रहा था। कंगारुओं को ना सिर्फ विदेशी धरती पर बल्कि घरेलू मैदानों पर भी हार का साामना करना पड़ रहा था। भारतीय टीम भी कंगारुओं को उन्हीं के घर में टेस्ट और वनडे सीरीज में मात देकर लौटी थी और ऐसे में किसी भी क्रिकेट फैन ने ये नहीं सोचा होगा कि यही टीम विश्व की नंबर 2 वनडे टीम भारत को पहले टी-20 सीरीज और फिर वनडे सीरीज में मात दे देगी। 

10 साल बाद भारत में जीती सीरीज

आस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2009 में भारतीय सरजमीं पर छह मैचों की सीरीज 4-2 से जीती थी। इस बार उसने पहले दो मैच गंवाने के बाद लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज 3-2 से अपने नाम की। यह वनडे में पांचवां अवसर है जबकि किसी टीम ने पहले दो मैच हारने के बाद सीरीज जीती।

ये जीत ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऐसे वक्त में मिली है जब विश्व कप शुरु होने में कुछ ही समय बचा है और ऐसे में टीम के लिए ये जीत संजीवनी का काम कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस जीत के अलावा अच्छी खबर ये है कि टीम के स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर लगा हुआ बैन भी 29 मार्च को खत्म हो रहा है और ये दोनों खिलाड़ी भी विश्व कप के लिए उपलब्ध होंगे। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भी विश्व कप में विपक्षी टीमों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *