नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘जान को खतरा’ मामले में नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि राहुल गांधी की ‘जान को खतरा’ बताने वाला उसने कोई पत्र गृह मंत्रालय को नहीं लिखा है और न ही इस बारे में उसने शिकायत की है। इससे पहले गृह मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि कांग्रेस की तरफ से उसे इस तरह का कोई पत्र नहीं मिला है। दरअसल, मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि कांग्रेस ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। इस कथित पत्र के मुताबिक राहुल जब बुधवार को अमेठी में थे तो उस दौरान थोड़े समय के अंतराल में उनके सिर और चेहरे के आस-पास सात बार हरे रंग की लेजर बीम दिखाई दी। पत्र में आशंका जाहिर की गई कि यह लेजर बीम स्नाइपर राइफल की हो सकती है।
मीडिया रिपोर्टों की मानें तो इस पत्र को कथित रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा था। वहीं, यह मामला तूल पकड़ता देख कांग्रेस सामने आई और उसने आधिकारिक रूप से अपना रुख स्पष्ट किया। मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पार्टी की तरफ से इस तरह का कोई पत्र नहीं लिखा गया।