लाइव अपडेटः
06:00 PM: मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि उत्तराखंड की पांच सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.85 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं कई जगह अभी भी मतदान जारी है।
05:50 PM: उधमसिंह नगर के खटीमा में ग्राम सभा बंडिया के मतदान केंद्र 70 में फर्जी मतदान होने की शिकायत मिली। सामने आया कि मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे पंकज कुमार का वोट मतदान कर्मियों ने पहले ही डाल दिया। उनके विरोध करने पर अधिकारी ने गलती महसूस कर मामला रफा-दफा कर दिया, लेकिन पंकज कुमार ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर दी। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया।
05:30 PM: देहरादून में रिजर्व मतदान पोलिंग पार्टियां नगद भुगतान ना होने से नाराज हो गईं। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 48 पोलिंग पार्टियों को तहसील भवन में रिजर्व पर रखा गया था। 5:30 बजे तक भी महिलाओं को रिलीव नहीं किया गया। नगद भुगतान मांगा तो प्रशासन ने पैसा ना होने का हवाला दे दिया। गुस्साए मतदानकर्मी कंट्रोल रूम पहुंच गए। जिलाधिकारी ने समस्या के निराकरण का आश्वासन देकर मामला शांत किया।
05:05 PM: देहरादून में कई जगह पर बूथ के दरवाजे किए बंद। जो लोग 5 बजे तक अंदर गए केवल वो ही डाल सकेंगे वोट।
04:42 PM: भीमताल विधानसभा में राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय वीरसिंग्या के बूथ नंबर 14 में शाम 4:30 बजे तक केवल दो वोट ही पड़े।
04: 27 PM : तीन बजे तक देहरादून में 51.22, ऊधमसिंह नगर जिले में 58.95, हरिद्वार जिले में 63, टिहरी जिले में 41.3, उत्तरकाशी में 38.85, अल्मोड़ा में 39.56, चमोली में 40, चंपावत में 44.26, पिथौरागढ़ में 39.6, नैनीताल में 52.96, बागेश्वर में 44.88 और पौड़ी में 42.34 प्रतिशत मतदान हुआ।
04: 17 PM : गर्मी कम होने के कारण मतदाताओं की भीड़ फिर बूथों में बढ़ने लगी। हल्द्वानी के राजकीय इंटर कॉलेज राजपुरा में गर्मी कम होने पर मतदाता फिर मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे। लालकुआं पोलिंग बूथ में भी मतदाताओं की लंबी कतार लगी।
04: 08 PM: हरिद्वार के लक्सर और खानपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न हो गया। लक्सर में कुल 65.3 और खानपुर में 62 प्रतिशत मतदान हुआ।
03 : 57 PM : द्वाराहाट (अल्मोड़ा) के बग्वालीपोखर बांसुलीसेरा में 132 केवी की हाईटेंशन लाइन ले जाने के विरोध में ग्रामीणों द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार जारी रहा। वहीं देहरादून की सहसपुर विधानसभा के अर्न्तगत ग्राम पंचायत मिसरास पट्टी में चुनाव का बहिष्कार किया गया।
03: 50 PM : ऊधमसिंह नगर में बाजपुर के शुगर मिल बूथ में मतदान अधिकारी को दौरा पड़ा। अधिकारियों ने आनन-फानन में कर्मचारी बदल दिया है।
03:33 PM: दोपहर तीन बजे तक उत्तराखंड में 46.59 प्रतिशत मतदान हुआ।
03:18 PM: देवाल ब्लॉक के नंदकेशरी बूथ पर एक घंटे बाद वोटिंग शुरू हुई। यहां दोपहर दो से तीन बजे तक मतदान बाधित रहा। तकनीकी टीम ने आकर मशीन को ठीक किया, उसके बाद मतदान शुरू हुआ।
03: 12 PM: पौड़ी जिले में दोपहर तीन बजे तक 46.64 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। टिहरी में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण मतदाता केंद्र फ्लेण्डा में पर्स पर कमल का चिन्ह लगा कर मतदान करने पहुंची। इस बाबत उप जिलाधिकारी पीआर चौहान का कहना है कि मतदाता केंद्र पर किसी भी पार्टी या उम्मीदवार का चुनाव निशान के साथ जाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। अगर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा ऐसा किया गया तो उसकी जांच कर करवाई की जाएगी।
02:55 PM : भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह को चुनाव आयोग की ओर से नोटिस जारी होगा। भाजपा का चुनाव निशान वाला पटका पहनकर वह मतदान करने बूथ में घुसे थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसडीएम को करवाई के निर्देश दिए हैं।
02:51 PM : देवाल के नंदकेशरी बूथ की ईवीएम मशीन दोपहर 2 बजे से खराब पड़ी हुई है। यहां 171 मत पड़ने के वाद मशीन खराब हो गई थी।
02:46 PM : पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी की पत्नी उज्जवला तिवारी और पुत्र रोहित शेखर तिवारी ने दौलिया ग्राम सभा के बूथ पर मतदान किया। राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने कोटद्वार के जीजीआईसी मतदान केंद्र में मताधिकार का प्रयोग किया।
02:39 PM: टिहरी में घनसाली के लोदस में मोटर मार्ग की मांग को लेकर ग्रमीणों का चुनाव बहिष्कार जारी। अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा। वहीं हरिद्वार में कई मतदान केंद्रों पर भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो युक्त मतदाता पर्ची बांटने के मामले में चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है। लक्सर और भगवानपुर क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारियों को संबंधित भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही मतदान करते हुए ईवीएम सहित अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने को लेकर भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी सहित दो अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
02:19 PM: उत्तराखंड में दोपहर एक बजे तक बंपर वोटिंग हुई। इस बार एक बजे तक उत्तराखंड में 41.27 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में दोहपर एक बजे तक 32 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
01:47 PM: राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा के गोद लिए गांव में ही वोटिंग का बहिष्कार कर दिया गया है। बागेश्वर के बाछम गांव के उमला प्राइमरी स्कूल में बने बूथ पर सन्नाटा पसरा रहा। पीठासीन अधिकारी दलजीत सिंह ने बताया कि कोई भी ग्रामीण वोट देने नहीं आया।
01: 38 PM : रामनगर में मतदान केंद्र के अंदर सेल्फी लेना भारी पड़ा। दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
01:24 PM: दोपहर एक बजे तक उत्तराखंड में 41.27 प्रतिशत मतदान हुआ। टिहरी लोकसभा सीट पर 40.60, हरिद्वार पर 48.67, पौड़ी पर 38.51, नैनीताल पर 48.02 और अल्मोड़ा पर 36.70 प्रतिशत मतदान हुआ।
12: 52 PM : सुबह 11 बजे तक टिहरी लोकसभा सीट पर 28.33, हरिद्वार पर 33.31, पौड़ी पर 26.82, नैनीताल पर 35.27 और अल्मोड़ा पर 25.12 प्रतिशत मतदान हुआ।
12:48 PM : दोपहर बाद मतदान की रफ्तार धीमी हो गई। कई बूथों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
12:06 PM: गंगोत्री धाम में पहली बार हुआ मतदान, 141 वोटर हैं गंगोत्री में। 3042 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद प्रदेश का सबसे ऊंचाई वाला बूथ है। किच्छा विधानसभा के नजीबाबाद बूथ ईवीएम मशीन खराब होने के चलते एक घंटे तक मतदान नहीं हो पाया। मशीन बदलने के बाद यहां मतदान दोबारा शुरू हुआ।
उत्तराखंड की पांच सीटों पर 5 बजे तक हुआ 57.85 फीसदी मतदान
देहरादून I लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। कुल 77 लाख 65 हजार 423 सामान्य मतदाता पांचों सीटों पर 52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। प्रदेश के सभी 11 हजार 229 मतदान स्थलों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे।