नई दिल्ली: हाल ही में भाजपा में शामिल हुए टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बार फिर महबूबा मुफ्ती को निशाने पर लिया है। दरअसल कुछ दिन पहले महबूबा मुफ्ती ने एक विवादित ट्वीट करते हुए कहा था, ‘कोर्ट में समय क्यों बर्बाद करना.. धारा 370 को हटाने के लिए बीजेपी का इंतजार करें। ये खुद ही हमें चुनाव लड़ने से रोक देगा क्योंकि भारतीय संविधान अब जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होगा। ना समझोगे तो मिट जाओगे ये हिंदुस्तान वालों। तुम्हारी दास्तां तक भी ना होगी दास्तानों में।’
महबूबा के इस ट्वीट पर गंभीर काफी खफा नजर आए और उन्होंने ट्वीट किया, ‘यह भारत है और आपके जैसा धब्बा नहीं है जो गायब हो जाएगा।’ इसके बाद दोनों में काफी देर तक ट्विटर पर बहस चली थी और अंत में महबूबा मुफ्ती ने गंभीर को ब्लॉक कर दिया।
अब गंभीर ने एक बार फिर महबूबा पर निशाना साधा है। मीडिया से बात करते हुए गंभीर ने कहा, ‘मुझे तो ब्लॉक कर सकती हैं लेकिन देश के 130 करोड़ लोगों को कब तक ब्लॉक करेंगी? कब तक सरहद पार की बातें करती रहेंगी…और सच्चाई ये है कि आप मुझे ब्लॉक कर सकते हो औरों को ब्लॉक कर सकते हो लेकिन लोगों की सच्चाई और लहर को कब तक ब्लॉक करेंगे… ये लहर उठ चुकी हैं और इसके साथ नहीं तैरीं तो डूब जाएंगी..’