हरिद्वार दर्शन कर ट्रेन से जालंधर जा रही गुजरात की महिला श्रद्धालु की मौत

रुड़की I हरिद्वार दर्शन कर ट्रेन से जालंधर जा रहे गुजरात श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल एक बुजुर्ग महिला की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। इस कारण लक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जानकारी ली। इसके बाद जत्थे में शामिल महिला का परिवार लक्सर ही उतर गया। पुलिस कार्रवाई के बाद परिवार महिला के शव को लेकर अपने साथ रवाना हो गया। 

पुलिस के अनुसार, गुजरात के बाबरा से कुछ दिन पूर्व 90 लोगों का एक जत्था हरिद्वार दर्शन के लिए पहुंचा था। शनिवार को दर्शन करने के बाद श्रद्धालु देहरादून से अमृतसर जाने वाली लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेन से जालंधर जा रहे थे। जत्थे में शामिल मधुबेन (65) पत्नी हक्काबई की अचानक ट्रेन के लक्सर पहुंचने पर तबीयत बिगड़ गई। महिला के परिजनों ने इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दी। सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक ने अस्पताल में फोन कर एंबुलेंस को फोन कर मौके पर बुलाया।

सूचना मिलते ही एंबुलेंस रेलवे स्टेशन पर पहुंची और मधुबेन को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि महिला की मौत हृदयगति रुकने से हुई है। वहीं, इस दौरान महिला की तबीयत बिगड़ने पर ट्रेन करीब 20 मिनट तक लाहौर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि महिला का परिवार लक्सर रेलवे स्टेशन पर ही उतर गया था। देर शाम निजी वाहन करके परिवार महिला के शव को लेकर गुजरात के लिए रवाना हो गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *