नई टिहरीः दुष्कर्म के आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा, जल्द दर्ज कराए जाएंगे बच्ची के बयान

नई टिहरी I अनुसूचित जाति की मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मजिस्ट्रेट के सामने पीड़ित बच्ची के बयान जल्द दर्ज कराए जाएंगे।

जौनपुर क्षेत्र में गुरुवार को एक दरिंदे ने अपने ही गांव की नौ वर्ष की मासूम को घर में अकेला देखकर उसके साथ दुष्कर्म कर समाज को शर्मसार कर दिया था। जिससे इस घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद लोगों ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग उठाई है।

अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

समाज के लोगों ने अनुसूचित जाति पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई। पीड़ित बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस ने पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक दो बच्चों के पिता को गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। उसे आज विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) कुमकुम रानी की अदालत में पेश किया गया।

जहां अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक उत्तम सिंह जिमीवाल ने बताया कि जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने बच्ची के बयान दर्ज कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पीड़ित बच्ची के परिजनों की सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *