महाराष्ट्र में सरकार कब बनेगी इस पर मंथन लगातार जारी है. एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने की पूरी कहानी लिखी जा चुकी है लेकिन अब तक उसे पर्दे पर उतारा नहीं गया है. लेकिन बीजेपी और शिवसेना गठबंधन की सरकार बनने के रास्ते अब भी खुले नजर आ रहे हैं. सोमवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने शिवसेना नेता संजय राउत को सरकार गठन का एक फॉर्मूला सुझाया है. उन्होंने कहा, मैंने संजय राउत से बात की और उन्हें 3 और 2 साल का फॉर्मूला सुझाया. इसके तहत तीन साल मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा और 2 साल शिवसेना का. रामदास अठावले के मुताबिक संजय राउत ने कहा कि अगर बीजेपी इस पर हामी भरती है तो शिवसेना विचार कर सकती है. अठावले ने कहा कि वह इस बारे में बीजेपी से बातचीत करेंगे.