वेलेंटाइन वीक में बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, आपत्तिजनक स्थिति में मिले युगल

रुड़की I पुलिस ने एक कैफे में छापा मारकर कई युवक और युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। पुलिस की कार्रवाई से कैफे में अफरातफरी मच गई और मालिक मौके से फरार हो गया।

वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कैफे के बाहर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत किया। युवक और युवतियों को पुलिस पकड़कर कोतवाली आई। यहां सभी से पूछताछ की जा रही है।

कैफे मालिक फरार

सोमवार दोपहर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी कि जीआईसी कॉलेज के पास स्थित कैफे में कई युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में बैठे हैं। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कैफे के अंदर युवक और युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।

पुलिस की कार्रवाई देख युवक और युवतियों में खलबली मच गई जबकि कैफे मालिक फरार हो गया। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत कराया।
 

वेलेंटाइन वीक में बजरंग दल सक्रिय

पुलिस आठ युवक और युवतियों को पकड़कर कोतवाली ले आई। बताया जा रहा है कि सभी देवबंद के रहने वाले हैं। सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कैफे मालिक के खिलाफ अगर मामला बनता है तो कार्रवाई की जाएगी। 

वेलेंटाइन वीक में शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं। वे शहर में घूमकर वेलेंटाइन वीक मनाने वाले युवक और युवतियों पर नजर रख रहे हैं। यही वजह रही कि बजरंग दल ने कैफे में युवक और युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में बैठने की सूचना पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस ने कैफे में छापा मारा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *