नई दिल्ली: दिल्ली के गार्गी कॉलेज में छात्राओं से हुए छेड़छाड़ मामले में दिल्ली के हौजखास थाने में केस दर्ज हुआ है. गुस्साई छात्राओं का कैंपस में प्रदर्शन किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गार्गी कॉलेज की छात्राओं से अभद्र व्यवहार की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं और दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए. इस कॉलेज में छह फरवरी को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुछ लोग बिना आमंत्रण के घुस गए थे और उन्होंने छात्राओं के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था. यह घटना तब सामने आयी जब कुछ छात्राओं ने इंस्टाग्राम पर अनुभवों का जिक्र किया.
घटना के विरोध में गार्गी कॉलेज की छात्राओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बाहर से आए इन लोगों ने लड़कियों को छूने की कोशिश की, उन्हें घसीटा और अश्लील हरकतें की, जबकि इन घटनाओं के दौरान सुरक्षा गार्ड और पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ गार्गी कॉलेज में हमारी बेटियों के साथ दुर्व्यवहार अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए. कॉलेजों में पढ़ने वाले हमारे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.’’
गार्गी कॉलेज में हमारी बेटियों के साथ बद्सलूकी बेहद दुखद और निराशाजनक है। इसे क़तई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। दोषियों को पकड़ कर सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। और ये सुनिश्चित हो कि हमारे कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चे सुरक्षित हों।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 10, 2020