फेसबुक पर एक युवक ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पर अभद्र टिप्पणी की है। मामले में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने कोतवाली पहुंचकर युवक के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी ने तहरीर देकर बताया कि रुड़की के एक युवक ने रविवार को कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की फेसबुक पर फोटो पोस्ट कर मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की।
उन्होंने पुलिस को इस पोस्ट के स्क्रीन शॉट भी दिए हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है।

