मसूरी,23,मार्च मसूरी में पांच स्कूली बच्चों और दो आई एस ट्रेनियो में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद आज मसूरी निवासी सीनियर सिटीजन निवासी धूमनगंज में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद मसूरी ट्रेडर्स एसोशियेशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल औऱ जगजीत कुकरेजा ने 108 के माध्यम से पीड़ित को देहरादून जिला अस्पताल पहुचाया।
ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि यह सीनियर सिटीजन हाल ही में 9 तारीख को लन्दन से दिल्ली आयी थी और 11 तारीख को दिल्ली से मसूरी आयी थीं।
रजत अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने सुबह 108 को फोन किया लेकिन 108 पर लगातार फोन के बाद भी कोई जवाब नही मिलने पर उन्होंने आपदा प्रबंधन को फोन किया आपदा प्रबंधन की एम्बुलेंस में उन्हें जिला अस्पताल भेजा। एक औऱ कोरोना वायरस के लक्षण से पीड़ित मिलने पर मसूरी के निवासियों में भय का माहौल बना हुआ है।

