मसूरी(,देखिये वीडियो,) नही मान रहे मसूरी निवासी लॉक डाउन के दौरान घूमते नजर आए कई लोग पुलिस ने दिखाई सख्ती,,,,,,,,

मसूरी,23,मार्च, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए उत्तखण्ड सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन के पहले दिन।

मसूरी की जनता जरूरी सामान के लिए सुबह ही घरों से निकल कर जरूरी सामान की खरीदारी में जुट गए।जिसके चलते खाद्य सामग्री की दुकान पर खासी भीड़ देखने को मिली। वही जरूरी सामान की आपूर्ति औऱ कालाबाजारी को रोकने के लिए उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी ने मसूरी मॉल रोड की दुकानों का चैकिंग के दौरान पूर्व में घोषित आदेश के अनुसार  सब्जी औऱ खाद्य सामग्री की दुकानों पर रेट लिस्ट टंगी नही होने पर दुकानदारों को फटकार लगाते हुए रेट लिस्ट 1 घण्टे में लगाने को कहा उन्होंने  दुकानदारों को फटकार लगाते हुएकहा कि जिस भी दुकान  रेट लिस्ट नही मिलेगी उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लॉक डाउन के दौरान मसूरी के निवासियों को किसी भी तरह की परेशानी नही उठानी पड़ेगी।सभी दुकानों में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध है।रोज सब्जी औऱ खाद्य सामग्री मसूरी आ रही है। खाद्य सामग्री मसूरी तक लाने के लिए शपथ पत्र के बाद वाहन स्वामियों को अनुमति पत्र प्रदान की जा रहीहै। पत्रकारों के सवाल के बाद कि सुबह से 108 सेवा का फोन नही उठ रहा है।उन्होंने बताया कि 108 सेवा की फोन लाईन खराब चल रही है।किसी भी आपातकालीन स्थिति में उनके फोन पर सम्पर्क करने पर आपदा प्रबंधन के द्वारा एम्बुलेंस उपलब्ध करा दी जाएगी।
दूसरी औऱ पुलिस के बार बार आग्रह के बाद भी मसूरी के स्थानीय निवासियों के लॉक डाउन में बेवज़ह घूमने पर कोतवाल मसूरी विद्या भूषण नेगी  ने कई वाहनों को पकड़ कर  इस चेतावनी के बाद छोड़ा की यदि फिर वो बेवजह लॉक डाउन में घूमते नजर आए तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर कोतवाली प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने मसूरी की जनता से अपील की  लॉक डाउन के दौरानकोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर बगैर जरूरी काम के ना निकले ऐसी स्थिति में पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *