भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की भारत वापसी के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल था। पाकिस्तान से उनकी वापसी को लेकर देश में जमकर जश्न मनाया गया, फिर चाहे वो सोशल मीडिया पर ही क्यों ना हो। सोशल मीडिया पर संदेशों की जमकर बौछार हुई और हर किसी ने इस भारतीय हीरो को अपने-अपने अंदाज में सलाम किया। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज व कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट करके वायुसेना के इस हीरो को सलामी दी। आइए जानते हैं विराट कोहली ने क्या संदेश लिखा।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अभिनंदन वर्तमान की एक शानदार पेंटिंग लगाकर अभिनंदन की वापसी का जश्न मनाया और उनकी तारीफ की। विराट कोहली ने इस तस्वीर के साथ लिखा, ‘असली हीरो, मैं तुम्हें झुकते हुए सलाम करता हूं। जय हिंद।’
वहीं, बीसीसीआई ने एक नंबर.1 की जर्सी पर विंग कमांडर अभिनंदन लिखा हुआ पोस्ट किया। इस ट्वीट में लिखा था कि, ‘आप आसमान पर राज करते हो और हमारे दिलों पर भी। आपकी हिम्मत आने वाले समय में पीढ़ियों को प्रेरित करेंगी।’