नई दिल्ली: भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान रिहा कर चुका है। पायलट की रिहाई सिर्फ रिहाई तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसे भारतीय कूटनीति की जीत भी बताई जा रही है। जानकारों का कहना है कि एक तरफ भारतीय सेना ने अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए पीओके और बालाकोट स्थित आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया तो दूसरी तरफ भारत की सीमा में घुसे पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमानों में से एक को मार गिराया।
भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान पीओके इलाके में थे। यहीं से वो कहानी शुरू होती है जिसमें हर किसी की दिलचस्पी है। अभिनंदन वर्तमान ने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि यह इलाका क्या भारत में है, वहीं भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने कहा कि हां ये भारतीय इलाका है। इस तरह का जवाब मिलने के बाद उन्होंने भारत मां के जय के नारे लगाए। उनके नारे के बाद भीड़ की तरफ से आवाज आई कि ये भारत नहीं है बल्कि पाकिस्तान का हिस्सा है और उनके साथ बदसलूकी शुरू हो गई।
10 बिंदुओं में अभिनंदन वर्तमान के पाकिस्तान में दाखिल और भारत आने की कहानी
- पाकिस्तानी विमान गिराए जाने की हकीकत इसलिए अहम है कि पाकिस्तान के उन्नत विमान एफ-16 को मिग-21 बाइसन ने मार गिराया था और उसके नायक बने पायलट अभिनंदन वर्तमान।
- ये बात अलग थी कि उस कार्रवाई के दौरान अभिनंदन वर्तमान दुर्भाग्यवश पाकिस्तान के हिस्से में चले गए और पाकिस्तान ने उन्हें अपने हिरासत में ले लिया। यहीं से उस कहानी की शुरुआत होती है जिसकी द एंड शुक्रवार एक मार्च को हुआ।
- 27 फरवरी को पाकिस्तान की तरफ से तीन एफ-16 लड़ाकू विमान भारत की सीमा में दाखिल हुए। जैसे ही एफ-16 लड़ाकू विमानों की तस्वीर भारतीय रडार ने दर्ज की भारतीय वायुसेना हरकत में आई।
- मिराज, सुखोई और मिग-21 बाइसन ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान का पीछा किया। उस हवाई भिड़ंत में मिग-21 बाइसन ने एक एफ-16 को मार गिराया। लेकिन उस क्रम में मिग-21 बाइसन हादसे का शिकार हो गया।
- भारतीय पायलट ने अपने पैराशूट को खोला और हवा से जमीन पर उतरे। लेकिन जमीन का जो टुकड़ा था वो भारतीय इलाके में नहीं था। मौके पर मौजूद भीड़ से कुछ पूछा और जब ये पता चला कि वो दुश्मव की जमीन पर हैं तो महत्वपूर्ण कागजों को नष्ट कर दिया। इस दौरान भीड़ ने उन पर हमला किया।
- पाक फौज मौके पर आई और उन्हें ले गई। पहले तो एक वीडियो जारी किया गया जिसमें पायलट के साथ मारपीट की गई थी। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी होने के बाद दूसरा वीडियो जारी किया गया जिसमें चाय पीते हुए दिखाया गया।
- चाय पीने के दौरान उनसे पाक मेजर ने कई सवाल किए। लेकिन हर सवाल का जवाब उन्होंने दिलेरी के साथ दिया।
- इस बीच भारत की तरफ से कूटनीतिक कोशिश तेज हुई। पाकिस्तान की तरफ से पहले कहा गया था कि दो पायलट हिरासत में हैं। लेकिन बाद में पाकिस्तान की तरफ से कहा गया कि केवल एक पायलट कब्जे में है।
- 28 फरवरी को पाकिस्तान की संसद में पीएम इमरान खान ने कहा कि भारतीय पायलट को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा।
- शुक्रवार को रिहाई के दिन पाकिस्तान की तरफ से खेल खेला गया। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान चाहता था कि बीटिंग द रिट्रीट के समय पायलट को रिहा किया जाए। लेकिन भारत सरकार ने बीटिंग रिट्रीट को कैंसिल कर दिया। पाकिस्तान की तरफ का कागजी कार्रवाई को लेकर रिहाई में देरी हुई हालांकि देर रात 10 बजे भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान अपने सरजमीं पर थे।
भारतीय पायलट के स्वदेश वापसी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि देश को अभिनंदन वर्तमान पर गर्व है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि उनके अदम्य साहस पर देश को गर्व है। इसके साथ ही अलग अलग दलों के नेताओं ने भी भारतीय पायलट के शौर्य की सराहना की।