मुंबई: बॉलीवुड के बेबाक़ सिंगर सोनू निगम ने विंग कमांडर अभिनंदन (IAF Wing Commander Abhinandan) की वापसी की खबर पर बात करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी ख़बर है और ऐसे मसलों पर दोनों देशों को इसी तरह पेश आना चाहिए. देश इस वक़्त बहुत नाज़ुक दौर से गुज़र रहा है ऐसे में ज़रूरी है कि हम समझदार बने और समझदारी वाले निर्णय लें.
सोनू निगम बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहते है कि भारत एक अमन प्रिय देश है और मैं बिलकुल भी युद्ध का फ़ेवर नहीं करता हूं क्योंकि युद्ध सिर्फ़ विनाश करता है लेकिन अब अगर युद्ध की बात हो रही है तो देश के साथ हूं. जो भी देश करेगा मैं देश के हर फ़ैसले में एक सच्चे हिंदुस्तानी की तरह साथ हूं.
उन्होंने कहा कि लेकिन मैं देश की जनता से एक अपील करना चाहता हूं कि सोशल मीडिया पर ज़हर ना उगले और किसी की मौत का जश्न मानते हुए पाकिस्तानियों को चिढ़ाएं नहीं. क्योंकि इससे बात बढ़ेगी हम उन्हें गाली देंगे और वो हमें गाली देंगे तो कुछ हासिल नहीं होगा!
सोनू आगे कहते हैं सोशल मीडिया पर लोग हमलों का जश्न मनाते हैं और कहते हैं हम जीत गए. तमीजदार बनिए. एक अच्छे देश के लोग तमीज से पेश आते हैं और इस वक़्त ज़रूरी यह है कि हम बच्चों की तरह व्यवहार करने के बजाए अच्छे समझदार देशवासी जैसा व्यवहार करें और संयम से काम लें.