जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे सितारों का राजनीति प्रेम भी नजर आने लगा है, वहीं राजनैतिक पार्टियां भी सितारों को अपने खेमे में करने की जुगत में लगी हैं। कुछ वक्त पहले रामानंद सागर की रामायण में राम का रोल निभाकर लोकप्रिय हुए अभिनेता अरुण गोविल के कांग्रेस के सिंबल पर इंदौर से चुनाव लड़ने की चचा र्थी तो अब नया नाम सामने आया है बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का।
कुछ वक्त पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक मीटिंग में सलमान खान के नाम का जिक्र किया था और हाल ही में सलमान खान को मध्य प्रदेश टूरिज्म का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है। अब चर्चा ये है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें इंदौर से लोकसभा का टिकट दे सकती है। अगर ऐसा हुआ तो उनका मुकाबला भाजपा की नेता और वर्तमान लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से हो सकता है।
बता दें कि सुमित्रा महाजन लगातार 8 बार से इंदौर की सांसद हैं। ऐसे में सलमान खान के सहारे कांग्रेस इंदौर का सूखा खत्म करना चाहती है। अब चुंकि सलमान खान का पैतृक घर इंदौर में है। यहां कल्याणमल नर्सिंग होम में उनका जन्म हुआ था। हालांकि इस बारे में ना तो कांग्रेस पार्टी और ना ही सलमान खान की तरफ से कोई बयान सामने आया है।

