आज मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आइएस बिंद्रा (पीसीए) स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। तीसरे वनडे में भारत को हराकर मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत की बढ़त के अंतर को कम कर दिया था। अब भारत के पास 2-1 की बढ़त है। यानी आज मोहाली में जहां टीम इंडिया एक बार फिर सीरीज को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, वहीं कंगारू टीम का लक्ष्य सीरीज को बराबर करने पर होगा। रांची वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 314 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली (123) ने अपने वनडे करियर का 41वां शतक जड़ा फिर भी टीम इंडिया को जीत नहीं मिल सकी। भारत ने मैच 32 रनों से गंवा दिया। अब आज भारतीय टीम कुछ बदलाव करते हुए इस मैच में फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी सभी जरूरी बातें और इस मुकाबले को आप कितने बजे और कहां पर देख सकते हैं।
इस खिलाड़ी का ‘विश्व कप’ टेस्टः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज इस चौथे वनडे क्रिकेट मैच में महेंद्र सिंह धोनी मौजूद नहीं होंगे जिन्हें अंतिम दो मुकाबलों के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में जब भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी तो सभी की नजरें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत पर लगी होंगी जो बेहतरीन प्रदर्शन करके विश्व कप टीम के लिये अपना दावा पुख्ता करना चाहेंगे। रिषभ को अंतिम दो मुकाबलों में धोनी की भरपाई करनी है जो कि आसान नहीं होगा। वैसे रिषभ ने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में हर प्रारूप में खेलते हुए औसत प्रदर्शन किया है लेकिन सीरीज के ये आखिरी दो वनडे मैच उनके लिए सबसे अहम होंगे ताकि विश्व कप टीम के चयन के दौरान सेलेक्टर उनके बारे में जरूर विचार करें। कप्तान विराट कोहली विश्व कप के सभी संभावित खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं और इसी के चलते टीम प्रबंधन बाकी दो मैचों में उन्हें उतार सकता है।
शमी की जगह भुवनेश्वर कुमार
भारत की अंतिम एकादश में भुवनेश्वर कुमार को मोहम्मद शमी की जगह उतारा जायेगा । शमी को तीसरे मैच में पैर में चोट लगी थी । उन्हें एहतियात के तौर पर आराम दिया गया है। कोहली ने तीसरे वनडे के बाद कहा था, ‘अगले दो मैचों में टीम में कुछ बदलाव होंगे। इसका लक्ष्य लड़कों को मैच जिताने वाला प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करना है और वे भी विश्व कप टीम में शामिल होने के लिये सर्वश्रेष्ठ फार्म हासिल करना चाहेंगे।’
सबसे बड़ी चिंता
भारतीय खेमे की चिंता शीर्षक्रम का प्रदर्शन है क्योंकि कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पा रहा है । कोहली ने तीन मैचों में दो शतक समेत 283 रन बनाये हैं । दूसरे नंबर पर केदार जाधव है जिनके खाते में 118 रन गए हैं । रोहित शर्मा तीन पारियों में 51 रन ही बना सके जबकि चौथे नंबर पर अंबाती रायुडू ने 33 रन बनाये । शिखर धवन ने तीन मैचों में 22 रन ही जोड़े हैं। धवन और रायुडू का फार्म चिंता का सबब है हालांकि दोनों का विश्व कप खेलना लगभग तय है। बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा कि दो मैचों के बीच कम अंतर होना अच्छा ही रहा। उन्होंने कहा, ‘कई बार यह अच्छा होता है कि दो मैचों के बीच इतना कम अंतर है। ऐसे में खिलाड़ियों को ज्यादा सोचने का समय नहीं मिलता। मुझे खुशी है कि अगला मैच रविवार को है।’
इनको भी मिल सकता है मौका
कप्तान विराट कोहली आमूलचूल बदलाव के पक्षधर नहीं है लेकिन केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है। देखना यह है कि वह धवन की जगह लेते हैं या रायुडू की। आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा भारत के लिये चिंता का सबब हो सकते हैं जिन्होंने कई बार धोनी और कोहली के विकेट लिये हैं। टीम इंडिया मोहाली के मैदान पर पहले अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है ऐसी स्थिति में टीम इंडिया के हौसले बुलंद होंगे और वे दिल्ली में होने वाले अंतिम वनडे में जीत के साथ बिना किसी दबाव के उतरना चाहेंगे।

