ऋषिकेश। तीर्थ नगरी में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत किसी से छिपी नहीं है। 108 सेवा पहले ही बे पटरी हो रखी हैं। अब जिम्मेदारों को किसी का डर नही है। यही कारण है कि यमकेश्वर प्रखंड के गंगा भोगपुर मल्ला क्षेत्र में एक गर्भवती के लिए ऋषिकेश की 108 सेवा ने तेल ना होने की बात कहकर आने से इन्कार कर दिया। महिला के परिजन राजकीय चिकित्सालय पहुंचे तो यहां भी राहत नहीं मिली। बाद में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में महिला ने सामान्य प्रसूति से शिशु को जन्म दिया।