16 मार्च को दून आएंगे राहुल गांधी, शहीदों के परिजनों से करेंगे मुलाकात

देहरादून। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 16 मार्च को कश्मीर में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट, सीआरपीएफ के मोहनलाल रतूड़ी और मेजर विभूति मोहन ढौंढ़ियाल के आवास पर जाएंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले वो परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।  

पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट पर एयर स्ट्राइक के बाद सैनिक बहुल उत्तराखंड में कांग्रेस देशभक्ति के माहौल को लेकर अलर्ट पर है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राहुल गांधी के शहीदों के परिवारों से मुलाकात कार्यक्रम की पुष्टि की। 

आपको बता दें कि राहुल गांधी 16 मार्च को देहरादून के दौरे पर है। कांग्रेस इसको लेकर तैयारियों में जुटी है। इसी के तहत ऋषिकेश में कांग्रेस ने बैठक का आयोजन किया। जिसें बडी संख्या मे कार्यकर्ताओं को रैली में ले जाने के लिए मंथन किया गया।

कांग्रेस भवन रेलवे रोड ऋषिकेश में नगर अध्यक्ष विनय सारस्वत अध्यक्षता और शिव मोहन मिश्र के संचालन में ये बैठक आयोजित की गर्इ थी। क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में जनता को कार्यक्रम स्थल देहरादून ले जाने पर बल दिया गया। इसके लिए बसों की व्यवस्था पर विचार किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर क्षेत्र से पांच बसें, ग्रामीण क्षेत्र से चार बसें और लगभग 100 छोटे वाहन देहरादून जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *