देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एकबार फिर से केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है। इसबार उन्होंने मसूद अजहर के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आतंकी मसूद अजहर को कांग्रेस सरकार ने जेल में डाला था। लेकिन भाजपा सरकार ने उसी आतंकी को दामाद की तरह ले जाकर कंधार में विदा किया।
रावत ने राहुल गांधी के मसूद अजहर को जी कहने के बयान पर सफार्इ दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के लिए मसूद अजहर आतंकी है। लेकिन भाजपा के लिए ‘जी’ है। यही वजह है कि भाजपा उसे अपने जीजा की तरह कंधार छोड़ने गर्इ।