रुड़की I दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर तेज गति से हरिद्वार की तरफ जा रहे एक ट्रक ने सामने से कर्मचारियों को लेकर आ रही एक बस को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से कर्मचारियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में 12 घायल कर्मचारियों को बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में ट्रक चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एलईडी बनाने वाली हेलोनिक्स टेक्नोलॉजी कंपनी की बस करीब 20 कर्मचारियों को रुड़की छोड़ने आ रही थी। बस जैसे ही दिल्ली-हरिद्वार हाईवे स्थित ब्रह्मपुरी के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि बस में सवार कर्मचारियों में चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घायल कर्मचारियों को बस से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चार कर्मचारियों की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि आठ कर्मचारियों का सिविल अस्पताल में ही उपचार चल रहा है। ट्रक चालक की गंभीर हालत है।