शनिवार को व्यापार संघ के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पदों पर 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किए, जिससे अन्य पदों पर मुकाबला रोचक होने की संभावना है। हालाँकि नाम वापसी के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा।
मुख्य चुनाव अधिकारी धनप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि अध्यक्ष पद पर केवल रजत अग्रवाल का ही नामांकन होने पर उनको निर्वाचित घोषित किया गया है।
इस मौके पर रजत अग्रवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शहर में पटरी पर बढ़ते अतिक्रमण के विरुद्ध नगरपालिका कोई भी कार्यवाही नहीं कर पा रही है।जल्द ही शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए कार्यवाही की जाएगी अगर माल रोड पर अतिक्रमण नही हटता है नगरपालिका कोई कार्यवाही नहीं करती है ।माल रोड से अतिक्रमण नही हटता है तो व्यपार संघ माल रोड को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए हाई कोर्ट की शरण मे जाएगा।
वहीं एरिया सचिव बार्लोगंज से अनिल गुप्ता एवं एरिया सचिव लाइब्रेरी से दीपक सोनकर का एक एक ही नामांकन जिन्हें निर्विरोध एरिया सचिव घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि अन्य पदों पर कुल 18 नामांकन हुए हैं, जिन पर चुनाव होने हैं। नाम वापसी के बाद जरूरत पड़ने पर चुनाव कराये जायेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि महासचिव पद पर जगजीत कुकरेजा व जसविंदर सिह आनंद, उपाध्यक्ष पद पर देवेंद्र सिंह व परमजीत कोहली, कोषाध्यक्ष पद पर नागेद्र दत्त व भरत कुर्माइं, सह सचिव पद पर सानू वर्मा व राजीव सिंघल ने नामांकन किये। एरिया सचिव चार्लविल से संदीप गोयल एवं एसएस राणा ने नामांकन किया, कुलड़ी एरिया सचिव के दो पदों पर अंशु गोयल, सतीश जुनेजा व सलीम अहमद ने नामांकन किया, जबकि लंढौर क्षेत्र में सबसे अधिक चार प्रत्याशियों तनमीत सिंह, निखिल अग्रवाल, राजकुमार एवं अतिन गुप्ता ने नामांकन किया है।

