नई टिहरी I मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए टिहरी में जिला निर्वाचन कार्यालय और शिक्षा विभाग ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं के नाम निमंत्रण पत्र भेजने की योजना बनाकर एक अनोखी पहल शुरू की है।
यह अभियान चुनाव से पहले तक चलाया जाएगा। निर्वाचन कार्यालय ने जहां अभी तक 30 हजार निमंत्रण पत्र छापवाए हैं, वहीं कई स्कूली बच्चों से अभिभावकों के नाम मतदान करने के लिए पत्र भिजवाए जा रहे हैं।
2014 में टिहरी जिले में हुआ था सबसे कम मतदान
वर्ष 2014 में हुए 16वीं लोकसभा के चुनाव में प्रदेश के टिहरी जिले में सबसे कम मतदान 48 प्रतिशत रहा था। इस चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने करीब 30 हजार निमंत्रण पत्र छपवाए हैं।
यह निमंत्रण पत्र एकीकृत आजीविका परियोजना और अन्य माध्यमों से ग्रामीण क्षेत्रों में भेजे जा रहे हैं। निमंत्रण पत्र में लोगों से मतदान करने की अपील की गई है।
यह निमंत्रण पत्र एकीकृत आजीविका परियोजना और अन्य माध्यमों से ग्रामीण क्षेत्रों में भेजे जा रहे हैं। निमंत्रण पत्र में लोगों से मतदान करने की अपील की गई है।
मतदाता जागरूकता अभियान
सीडीओ व स्वीप के नोडल अधिकारी आशीष भटगांई ने बताया कि पिछले चुनाव में जिले में मत प्रतिशत काफी कम रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निमंत्रण पत्र के माध्यम से लोगों से मतदान करने की अपील की जा रही है।
खासकर मतदान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सीईओ दिनेश चंद्र गौड़ ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं से अपने अभिभावकों के नाम मतदान करने के लिए पत्र लिखवाए जा रहे हैं।
खासकर मतदान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सीईओ दिनेश चंद्र गौड़ ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं से अपने अभिभावकों के नाम मतदान करने के लिए पत्र लिखवाए जा रहे हैं।

