अल्मोड़ा I केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अल्मोड़ा में लोअर मालरोड में एसएसजे परिसर के सिमकनी मैदान में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने वाली थीं। उनकी जनसभा एक बजे थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह तय समय पर नहीं आ सकीं। मैदान में आए लोग स्मृति ईरानी का इंतजार करते रहे। लेकिन तेज बारिश होने के बाद सभा स्थगित कर दी गई।
लोकसभा मीडिया प्रभारी राजीव गुरुरानी ने बताया कि जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी आना था, लेकिन देर रात उनके अल्मोड़ा आने का कार्यक्रम रद्द हो गया। राजीव गुरुरानी ने बताया कि सभा में प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल भी शिरकत करेंगे।