लक्सर I उत्तराखंड के हरिद्वार में लक्सर क्षेत्र के दलाल की धोखाधड़ी से परेशान किसान ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस मृतक की जेब में मिले दो सुसाइड नोट के माध्यम से मामले की जांच करने में जुटी है।
ढाढेकी गांव निवासी 65 वर्षीय ईश्वर चंद शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा खेतीबाड़ी का कार्य करता था। परिजनों के मुताबिक ईश्वर चंद ने वर्ष 2017 में कोतवाली क्षेत्र के हुसैनपुर गांव निवासी एक दलाल के माध्यम से लक्सर कस्बे में स्थित सरकारी बैंक से कर्ज लिया था। परिजनों का आरोप है कि दलाल ने ईश्वरचंद को ऋण दिलाने के बाद उससे जमानत के लिए एक कोरा चेक भी लिया था।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों गन्ने का भुगतान होने के बाद उन्होंने बैंक द्वारा दिए गए ऋण को चुका दिया था, लेकिन बैंक का ऋण चुकाने के बाद भी दलाल द्वारा ईश्वर चंद शर्मा को उसका चेक वापस नहीं दिया जा रहा था।
परिजनों ने बताया कि दलाल ने ईश्वर चंद शर्मा द्वारा दिए गए चेक को बाउंस करा दिया और ईश्वर चंद पर मुकदमा भी करा दिया था। जब ईश्वर चंद को इसकी जानकारी हुई तो उसने दलाल को मुकदमा वापस लेने की बात कही, लेकिन दलाल ईश्वरचंद से मामले को निपटाने के लिए चार लाख रुपये की मांग कर रहा था।