देहरादून I उत्तराखंड में बुधवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दिल्ली से पथरी का इलाज कराकर लौटी महिला कोरोन संक्रमित पाई गई। वहीं, गुरुग्राम से रानीखेत पहुंचा युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या 71 हो गई है। अभी राज्य में 23 केस एक्टिव हैं। 46 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

