Live: पीएम मोदी के रोड शो में उतरे दिग्गज, काशी की सड़कों पर मोदी मोदी के लग रहे हैं नारे

काशी: भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी में पीएम मोदी का रोड शो जारी है। रोड शो से पहले उन्होंने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की औपचारिक शुरुआत की। ये तस्वीर 2014 की याद ताजा कराती है जब उन्होंने ठीक ऐसे ही अपने रोड शो का आगाज किया था।काशी की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा है और मकानों की छतों से लोग अपने प्रिय नेता का दीदार कर रहे हैं। वाराणसी की फिजां में सिर्फ और सिर्फ मोदी की गूंज सुनाई दे रही है। पीएम मोदी का रोड शो लंका, अस्सी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया से गुजरते हुए दशाश्वमेध घाट पर जाकर खत्म होगा।
 LIVE UPDATES-
  • पीएम मोदी के रोड शो पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 2014 को दोहराने के रास्ते पर हैं, यही नहीं जिस तरह का जनसैलाब काशी की सड़कों पर उमड़ा है उससे साफ है कि इस दफा का प्रदर्शन 2014 से भी बेहतर होगा।                                     

  • काशी की सड़कों पर पीएम मोदी का रोड शो जारी है और बीजेपी समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है। इन सबके बीच तैयारियों का जाएजा लेने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दशाश्वमेध घाट पर हैं। 
  • पीएम मोदी के रोड शो में लाखों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे हैं। आम जन के साथ साथ खास लोग भी पीएम मोदी की कार के पीछे चल रही ट्रक में सवार हैं।
  • पीएम मोदी का यह रोड शो करीब 6 किमी लंबा है। रोड शो के बाद वो दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। पीएम मोदी राजेंद्र प्रसाद घाट पर बनाए गए मंच से लोगों को संबोधित करेंगे।           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *