रुड़की I उत्तराखंड में आईआईटी रुड़की की एक शिक्षिका से दुराचार का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक युवक ने शिक्षिका को शादी का झांसा देकर कई महीनों तक दुराचार किया। पीड़ित शिक्षिका ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से दिल्ली निवासी आरोपी दिल्ली में ही एक सरकारी संस्थान में हैं उच्च पद पर कार्यरत है। युवती ने आरोप लगाया कि युवक ने पहले शादी के लिए कहा था।
लेकिन सरकारी नौकरी लगने के बाद उसने धोखा दिया और शादी से भी इंकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ किया दुराचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

