नई दिल्ली: बीएसएफ से बर्खास्त तेज बहादुर यादव का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की बात कर रहे हैं। वीडियो में वो 50 करोड़ में मोदी को मारने की बात कर रहे हैं। तेज बहादुर ने समाजवादी पार्टी की टिकट पर पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से नामांकन भरा था, हालांकि चुनाव आयोग ने उनके नामांकन को खारिज कर दिया था। टाइम्स नाउ इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
तेज बहादुर ने कथित तौर पर स्वीकार किया है कि वह क्लिप में है लेकिन आरोप लगाया कि इसके पीछे एक साजिश है। कथित तौर पर दिल्ली पुलिस के जवान उसके दोस्तों के साथ तेज बहादुर की बातचीत के अंश इस तरह से हैं।
तेज बहादुर यादव: मुझे पैसे दो और मैं मोदी को मार दूंगा।
दोस्त: आप मोदी को मरवा दोगे?
तेज बहादुर यादव: मुझे 50 करोड़ रुपये दीजिए।
दोस्त: 50 करोड़? आपको भारत में कम से कम इतना पैसा नहीं मिलेगा। पाकिस्तान आपको 50 करोड़ रुपए दे सकता है।
तेज बहादुर यादव: नहीं, मैं ऐसा काम नहीं करूंगा। मैं अपने देश के प्रति वफादार हूं।
दोस्त: लेकिन मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं।
तेज बहादुर यादव: नहीं, मैं अपने देश के खिलाफ नहीं जाऊंगा। पैसा मायने नहीं रखता।
दोस्त: मैंने आपसे यह सवाल क्यों पूछा … क्योंकि आपने सिर्फ इतना कहा कि आप मोदी को 50 करोड़ रुपए में मार सकते हो।
तेज बहादुर यादव: नहीं, लेकिन मेरे देश के प्रति मेरी वफादारी की कीमत पर नहीं। सिर्फ तभी जब मुझे एक भारतीय से पैसा मिल रहा हो।
वाराणसी से उनका नामांकन रद्द होने पर वाराणसी के डीएम ने कहा था, ‘एक व्यक्ति जो पिछले 5 साल के भीतर राज्य या केंद्र सरकार की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है, उसे चुनाव आयोग से एक प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा, जिसमें कहा जाए कि उसे निष्ठाहीनता या भ्रष्टाचार के कारण बर्खास्त नहीं किया गया है।’
इस पर बीजेपी के जीवीएल नरसिम्हा ने कहा, ‘सपा प्रत्याशी तेज बहादुर यादव के बयानों से स्तब्ध हैं। उन्हें वाराणसी से सपा का उम्मीदवार बनाया गया था, उनकी उम्मीदवारी को विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया। हम टीवी पर देख सकते हैं कि कैसे वह एक समूह को बता रहे हैं कि वह 50 करोड़ रुपए के लिए पीएम मोदी को मारने की साजिश रच रहे हैं।’