खतरा चाहे सीमा के भीतर हो, या सीमा पार, हम आतंकियों को घुसकर मारेंगे: नरेंद्र मोदी

चंदौली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश में मऊ के बाद चंदौली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ सपा और बसपा पर भी हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, ‘बुरी तरह हार देखकर सपा-बसपा सहित ये तमाम महामिलावटी आज पूरी तरह से पस्त है। बेंगलुरु में एक दूसरे का हाथ पकड़ के फोटो खिंचवाई थी। जैसे ही प्रधानमंत्री पद की बात आई तो सब अपना-अपना दाव लेकर अपनी-अपनी ढपली बजाने लग गए। कोई 8 सीट, कोई 10 सीट, कोई 20-22 और कोई 35 सीट वाला प्रधानमंत्र बनने के सपने देखने लगा। लेकिन देश ने कहा – फिर एक बार मोदी सरकार।’

पीएम ने कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध, एयर स्ट्राइक का विरोध, घुसपैठियों की पहचान का विरोध, नागरिकता कानून का विरोध, तीन तलाक के कानून का विरोध, OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का विरोध,  कदम कदम पर मोदी का विरोध करना सिर्फ यही इनका मॉडल है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम उस राजनीतिक और सामाजिक संस्कृति में पले बढ़े हैं जहां खुद से बड़ा दल और दल से बड़ा देश होता है। यहीं की संतान पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मूल्यों को हमने आत्मसात किया है। हमने भारतीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए सबका साथ, सबका विकास का रास्ता अपनाया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *