देहरादून I छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी अनुराग शंखधर आज एसआईटी के सामने पेश हुए। आज सुबह करीब 11:45 बजे अनुराग शंखधर रोशनाबाद स्थित एसआईटी कार्यालय पहुंचे। जहां एसआईटी प्रमुख मंजूनाथ टीसी सहित अन्य अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की।
हरिद्वार के जिला समाज कल्याण अधिकारी रहे अनुराग शंखधर पर छात्रवृत्ति घोटाले में करोड़ों के गबन और भ्रष्टाचार का आरोप है। लगातार नोटिस जारी करने के बावजूद अनुराग एसआईटी के सामने पेश नहीं हो रहे थे। एसआईटी से बचने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन अनुराग को वहां से भी राहत नहीं मिली।
हाईकोर्ट ने अनुराग शंखधर को 10 दिन के भीतर एसआईटी के सामने पेश होने के आदेश दिए थे।

