नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल में एक बार फिर मोदी सरकार बनते हुए दिखाए जाने के बाद एनडीए के घटक दलों में खशी की लहर है। एनडीए के आगे की रणनीति को लेकर गठबंधन के सहयोगी दलों की आज शाम बैठक हो रही है। इससे पहले बीजेपी हेडक्वार्टर में केंद्रीय मंत्रियों की बैठक हो रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं। बैठक में मंत्रियों के अलावा एनडीए में शामिल दलों के सदस्य भी शामिल हो रहे हैं।
एनडीए की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी तथा एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पार्टी नेता सुखबीर सिंह बादल करेंगे। हरसिमरत कौर बादल केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगी। सूत्रों ने बताया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैठक में शामिल होने की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है क्योंकि वह विदेश यात्रा पर थे।
एनडीए को और अधिक मजबूती देने तथा सरकार गठन के बारे में विचार विमर्श के लिए मंगलवार की शाम को गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक हो रही है। सूत्रों ने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए के शीर्ष नेताओं को मंगलवार को रात्रि भोज पर बुलाया है।