मुंबई: मायानगरी मुंबई में भारी बारिश का कहर जारी है जिस वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मुंबईकरों के लिए बारिश आफत बनकर आई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश होती रहेगी। मुंबई और पुणे में अलग-अलग जगहों पर दीवार गिरने से अभी तक कुल 20 लोगों की मौत की खबर आ रही है।
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने बताया कि मुंबई में तीन जुलाई से पांच जुलाई के बीच ‘बाढ़ का गंभीर खतरा’ है । इस दौरान 200 मिमी या इससे ज्यादा बारिश हर दिन होगी, जो कि आम जनजीवन में बाधा पहुंचाएगी। मुंबई में दो दिन के भीतर 550 मिमी बारिश हुई जो कि पिछले एक दशक में दो दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश है। सोमवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण शहर में कई स्थानों पर पानी भर गया जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम भी हुआ और ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा।
- मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आने और जाने वाली उड़ानों में देरी हो रही है। 54 उड़ानों के रूट को डायवर्ट किया गया है, साथ ही आधी रात से थोड़ी देर पहले स्पाइसजेट का एक विमान रनवे से आगे निकलने के कारण भी उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ।