एमएलए हॉस्टल के कूलरों में मिला ‘टाइगर’ का लार्वा, विधायक की पत्नी में मिले डेंगू के लक्षण

देहरादून I राजधानी देहरादून में विकराल हो रहे डेंगू की रोकथाम और जागरूकता को लेकर जहां पूरे जिले में शोर मचा हुआ है, वहीं विधायक हॉस्टल का प्रबंधन इसको लेकर लापरवाह बना हुआ है। एक विधायक की पत्नी में डेंगू के लक्षण पाए जाने पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्टल का निरीक्षण किया तो इसका खुलासा हुआ।

दरअसल, एक विधायक की पत्नी को तेज बुखार होने पर तीन दिन पहले आरोग्य धाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डेंगू के लक्षण पाए जाने पर उनकी रैपिड जांच कराई गई तो पॉजीटिव आई है।

रेसकोर्स स्थित विधायक हॉस्टल में एडीज मच्छर(टाइगर) होने की आशंका पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। वहां के हालात देखकर स्वास्थ्य कर्मी भी चौंक गए।

हॉस्टल में पानी से भरे अधिकतर कूलरों में लार्वा पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्टल प्रबंधन से सभी कूलर खाली करवाए और नगर निगम की टीम बुलाकर पूरे परिसर में फॉगिंग कराई। साथ ही आसपास के लोगों को जागरूक किया। 

फ्रिज की ट्रे में मिला लार्वा

माल देवता के समीप स्थित अस्थल गांव में एक व्यक्ति के डेंगू होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली। यह व्यक्ति चारधाम अस्पताल में भर्ती हैं। सीएमओ डॉ. एसके गुप्ता ने टीम के साथ गांव का दौरा किया। भर्ती मरीज के घर का निरीक्षण किया तो उनके घर के फ्रिज की पिछली ट्रे में लार्वा मिला। उसके बाद इसे नष्ट करने के साथ ही डेंगू के प्रति जागरूक किया।

302 में हो चुकी डेंगू की पुष्टि
शनिवार को 34 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। सभी देहरादून जिले के रहने वाले हैं। इनमें से अधिकतर रायपुर व उससे सटे क्षेत्रों के रहने वाले हैं। जिले में अब तक 302 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लगातार फॉगिंग और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *