अंतिम दर्शन के लिए आवास पर रखा गया अरुण जेटली का पार्थिव शरीर, आडवाणी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) का शनिवार दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। 66 साल के जेटली पिछले काफी समय से बीमार थे और उन्हें 9 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। जेटली के निधन पर बीजेपी सहित तमाम विपक्षी नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। अपनी खराब सेहत के चलते उन्होंने सक्रिय राजनीति से खुद को दूर कर लिया था। हालांकि, वह राज्यसभा के सदस्य थे। जेटली का इलाज अमेरिका में हो चुका था। जेटली के निधन का समाचार पाकर देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है।
जेटली की मौत की खबर मिलते ही गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद की अपनी यात्रा छोड़कर दिल्ली लौटे। 28 दिसंबर को 1952 में नई दिल्ली पैदा हुए अरुण जेटली ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के सेंट जेवियर्स स्कूल से की जबकि स्नातक की पढ़ाई श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से की। साल 1974 में वो दिल्ली विश्व विद्यालय के छात्र संगठन के अध्यक्ष भी रहे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि 
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने परिवार के साथ और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जेटली को श्रद्धांजलि दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *