नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया केस में गुरुवार को तगड़ा झटका लगा। दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चिदंबरम को अब तिहाड़ जेल जाना होगा। इससे पहले पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट से अपने खिलाफ दायर चार्जशीट से ‘किंगपिन’ शब्द निकालने का अनुरोध किया लेकिन शीर्ष अदालत ने उनके इस अनुरोध को खारिज कर दिया। चिदंबरम के वकीलों ने कोर्ट में आवदेन दिया है। वकीलों का कहना है कि चिदंबरम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मामले में सरेंडर करना चाहते हैं।
दिल्ली कोर्ट में दायर अपने आवेदन में चिदंबरम ने कई मांग रखी है। उन्होंने कोर्ट से अपने लिए सुरक्षित हिरासत सुनिश्चित कराने, जेल में पर्याप्त सुरक्षा देने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने और एक अलग सेल की व्यवस्था करने की मांग की है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने पर्याप्त सुरक्षा के साथ अलग सेल मुहैया कराने की चिदंबरम के आवेदन की अनुमति दी है।
चिदंबरम की इस मांग पर कि वह प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष सरेंडर करना चाहते हैं, कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर उससे जवाब मांगा है। पी चिदंबरम के सरेंडर के आवेदन पर कोर्ट 12 सितंबर को सुनवाई करेगा।

