मसूरी,5,सितम्बर,शिक्षा दिवस पर छावनी परिषद लंढोर मसूरी के उपाध्यक्ष महेश चंद्रा ने सनातन धर्म इंटर कालेज के 12 शिक्षकों को किया सम्मानित।
छावनी उपाध्यक्ष महेश चन्द्रा ने सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज में इंटर एवं हाई स्कूल में शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर 12 शिछको का प्रतीक चिह्न भेट कर सम्मानित किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि।
छावनी उपाध्यक्ष महेश चन्द्रा ने सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज में इंटर एवं हाई स्कूल में शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर 12 शिछको का प्रतीक चिह्न भेट कर सम्मानित किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि।
भारतवर्ष में गुरुओ को सर्वोच्च स्थान दिया गया हैं। गुरु के बिना हम अपनी कल्पना भी नही कर सकते और अपना जीवन देकर भी गुरु का कर्ज नही उतार सकते ।
इसी को मानते हुए आज उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया है।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा।ओर स्कूल की हर समस्या के समाधन के लिये वो स्कूल प्रबंधन के साथ खड़े है । इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष शरद गुप्ता ने भी उपाध्यक्ष महेश चंद्र का इस नई पहल का धन्य वाद किया प्रधानाचार्या रीतू रतूड़ी ने कहा इस सम्मान से हमे भी ऊर्जा मिली है इस के लिये उपाध्यक्ष महेश चंद का धन्यवाद देती है।इस मौके पर दीपक अग्रवाल , अशोक शरद गुप्ता , रीता रतूड़ी सहित स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

