नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से वहां सक्रिय आतंकियों को अपने मंसूबे अंजाम देने का कोई मौका सुरक्षा बल नहीं दे रहे हैं वहीं इस स्थिति के चलते हताश आतंकी जहां थोड़ा भी मौका मिलता है अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
कुछ ऐसी ही हरकत आतंकियों ने मंगलवार को पुलवामा के द्राबगम में की जहां एक परीक्षा सेंटर की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों पर 6-7 राउंड फायरिंग की है।
सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस को परीक्षा केंद्र पर तैनात किया गया था इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मौके पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

