सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहनपुरा में ग्रामीणों का आम रास्ता है। आरोप है कि रास्ते पर गांव के कुछ दबंग जबरना कब्जा करने का प्रयास करते आ रहे हैं। मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे दबंग एक बार फिर रास्ते पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। रास्ते पर कब्जा होता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विरोध किया। आरोप है कि दबंगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस बीच दबंगों ने घर से तलवार लाकर ग्रामीणों पर हमला कर दिया। हमले में प्रमोद और मदन पाल समेत एक अन्य महिला घायल हो गई।
ग्रामीणों ने दबंगों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। ग्रामीण एकत्रित होकर दोनों घायलों को लेकर कोतवाली पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। आरोप है कि आरोपी रास्ते पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। पूर्व में भी कई बार वह रास्ते पर कब्जा करने का प्रयास कर चुके हैं। आरोप है कि पूर्व में दबंगों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की थी, जिसमें ग्रामीणों को चोटें आई थी। ग्रामीणों ने दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।
पैसों के लेनदेन में झगड़ा, छह घायल
कई लोगों ने इधर उधर भागकर जान बचाई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक विवाद में शामिल लोग मौके से भाग निकले। एक पक्ष के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर चार लोगों को नामजद करते हुए गाली गलौज एवं जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार दूसरे पक्ष की ओर से अभी तहरीर नहीं आयी है। फेरुपुर चौकी प्रभारी उमेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, दो घायल
भगवानपुर में पुहाना के पास तीन युवकों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। इसमें दो युवक घायल हो गए। घायलों ने पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। देवबंद निवासी सौकत अली, महफूज व राशिद अली तीनों भगवानपुर क्षेत्र की फैक्ट्रियों में सामान खरीद कर बाहरी राज्यों में बेचते हैं।
मंगलवार को जब वे पुहाना के पास एक फैक्ट्री से कुछ सामान खरीद कर जा रहे थे कि तीनों के बीच रास्ते में पुराने लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। इससे तीनों में लाठी डंडे चले, जिसमें महफूज व सौकत अली घायल हो गए। राहगीरों ने उनका बीच बचाव कराया। घायलों ने भगवानपुर पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एसआई लक्ष्मी प्रसाद का कहना है कि मामला जानकारी में नहीं है तथा तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मजदूरी मांगने पर मजदूर के साथ मारपीट
कांहावाली गांव निवासी एक मजदूर द्वारा गांव के ही एक दबंग किसान की धान की फसल की कटाई की थी। मजदूर के मुताबिक वह गोवर्धन पूजा के दिन मजदूरी मांगने के लिए किसान के घर पर चला गया। आरोप है कि उस समय किसान के घर पर कई लोग मौजूद थे। इस पर किसान ने उसे बाद में आने की बात कह तेरे घर से भेज दिया।
इसके बाद किसान के चार बेटे लाठी-डंडे में धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस गए तथा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच मजदूर को बचाने आई उसकी भाभी के साथ भी हमलावरों द्वारा मारपीट की गई। पीड़ित ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर पुलिस को दी है।
पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में दूसरे पक्ष द्वारा भी मजदूर में उसके परिवार के लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। इस बारे में जब हल्का के दारोगा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

