
रुड़की I रुड़की नगर निगम चुनाव के बाद आज सुबह आठ बजे से बीएसएम कॉलेज में मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना के बाद आज ही मेयर समेत पार्षद पदों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। क्योंकि मतदान मतपत्रों से हुआ था, इसलिए नतीजे शाम तक आने के आसार हैं। वहीं जानकारी के अनुसार करीब 11 बजे तक पहला रुझान आ सकता है।
बता दें कि बीते शुक्रवार को रुड़की नगर निगम के चुनाव में 64.47 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मेयर के 10 और पार्षदों के 212 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद कर दिया था। हालाँकि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार कम मतदान हुआ है। पिछली बार 65 फीसदी मतदान हुआ था।
वहीं आज होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। पुलिस प्रशासन का दावा है कि कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न कराई जाएगी।
मेयर के यह प्रत्याशी हैं मैदान में
मयंक गुप्ता- भाजपा
राजेंद्र बाडी- बसपा
रिशु राणा- कांग्रेस
गौरव गोयल- निर्दलीय
अब्दुस्सलाम- आम आदमी पार्टी
आदेश त्यागी- निर्दलीय
सुभाष सैनी- निर्दलीय
दीपक कुमार- निर्दलीय
स्वाति कालरा- निर्दलीय
राजेंद्र बाडी- बसपा
रिशु राणा- कांग्रेस
गौरव गोयल- निर्दलीय
अब्दुस्सलाम- आम आदमी पार्टी
आदेश त्यागी- निर्दलीय
सुभाष सैनी- निर्दलीय
दीपक कुमार- निर्दलीय
स्वाति कालरा- निर्दलीय
नोट: निर्दलीय प्रत्याशी चंद्र प्रकाश बाटा ने भाजपा को समर्थन दे दिया था।