
![]() |
मृतक रेयांश |
पिथौरागढ़ I उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सोमवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। थल बाजार में वाहन से कुचलकर दो साल के बच्चे की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, तेज सिंह बसेड़ा का पुत्र रेयांश(02) रेस्टोरेंट के बाहर खेल रहा था। अचानक वह खेलते वक्त सड़क पर आ गया। तभी वह दूसरी तरफ से आ रहे वाहन की चपेट में आ गया।
वाहन चालक ने तेजी से ब्रेक लगाए लेकिन तब तक बच्चा टायर के बीच फंस गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं बच्चे की मौत से माता-पिता गहरे सदमे में है।
बता दें कि गत वर्ष भी इसी क्षेत्र में स्कूल की बस की चपेट में आकर नर्सरी के छात्र की मौत हो गई थी। वहीं, हल्द्वानी में भी स्कूल बस से उतर कर सड़क पार कर रहे छह साल के मासूम को टेंपो ने कुचल दिया था।