लाइव अपडेट:
देहरादून I स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट के अनुसार, आज फिर प्रदेश में पांच कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसमें चार संक्रमित देहरादून और अल्मोड़ा से है। सभी लोग जमात में शामिल होकर लौटे थे।
– उत्तराखंड डीजीपी के निर्देश के बाद पूर्व में जमात में गए लोग खुद सामने आ रहे हैं। रुद्रपुर में एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि अब तक जिले में 15 जमाती खुद निकलकर आए हैं। इन सभी का मेडिकल करवा कर क्वारंटीन किया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक ने चेतावनी जारी की है कि छिपे हुए जमातियों के पास सोमवार को पुलिस के सामने आने का आखिरी मौका है। यदि उसके बाद कोई पकड़ा जाता है तो उस पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

