नई दिल्ली : देशभर में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 200 के पार हो गई है, जिसके बाद इस घातक बीमारी को लेकर लोगों में चिंता और बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस से देशभर में 6700 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। देशभर में बीते 24 घंटों के दौरान 37 अन्य लोगों की जान चली गई, जिसके बाद यहां इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 206 हो गई है। वहीं, संक्रमण के मामले बढ़कर 6761 हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान यहां संक्रमण के रिकॉर्ड 896 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में संक्रमित मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। 24 घंटों के भीतर 37 लोगों की मौत भी एक दिन में जान गंवाने वालों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। संक्रमण के कुल 6761 में से 6039 मामले एक्टिव हैं, जबकि 516 लोग इससे ठीक हो चुके हैं।

