देहरादून I दोपहर बाद अचानक देहरादून में बादल छा गए और हवाएं चलने लगी। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई और ओलावृष्टि भी हुर्ई। दोपहर बाद उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्रीधाम सहित यमुना घाटी मेें हल्की बारिश शुरू हो गई। वहीं चमोली में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से मौसम साफ रहने का अनुमान था। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया था कि प्रदेश के पर्वतीय जिलों विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर ओले गिर सकते हैं। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं।

