बागेश्वर I उत्तराखंड के बागेश्वर में कपकोट क्षेत्र के कफौली में बिजली की लाइन में खराबी दूर करते समय करंट की चपेट में आने से दो स्थानीय लोगों की मौत हो गई। वहीं, लाइनमैन समेत तीन लोग झुलस गए हैं।
गंभीर रूप से झुलसे एक व्यक्ति को जिला अस्पताल से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। ग्रामीण लाइन की मरम्मत में विभाग का सहयोग कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, हरसीला और कफौली के बीच 11 हजार केवी का बिजली का तार टूटने से कफौली क्षेत्र में पिछले 5 दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं थी।
गुरुवार को यूपीसीएल के जेई राजेंद्र शाही लाइनमैन राजेंद्र सिंह को लेकर मौके पर पहुंचे। लाइन की मरम्मत में ग्रामीण भी सहयोग कर रहे थे। पोल में तार बदला जा रहा था। दोपहर करीब एक बजे तार पास से गुजर रही 33 हजार केवी की लाइन के संपर्क में आ गया।
जिससे वहां काम कर रहे लोग करंट की चपेट में आ गए। हादसे में नवीन पांडे (30) पुत्र ख्याली दत्त पांडे निवासी कफौली (हरसीला), गोपाल दत्त जोशी (42) पुत्र खीमानंद जोशी, भुवन सिंह कोंरगा (35) पुत्र नैन सिंह निवासी, दिनेश चंद्र पांडे (42) पुत्र नरोत्तम पांडे निवासी उपरोक्त और लाइनमैन राजेंद्र सिंह (52) पुत्र विशन सिंह निवासी गोलना (कपकोट) झुलस गए। झुलसे लोगों को गांव के लोग निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर आए। अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने नवीन पांडे और गोपाल दत्त जोशी को मृत घोषित कर दिया।
भुवन सिंह कोरंगा करीब 70 प्रतिशत तक झुलसा है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया। अन्य दो लोगों का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घटना से मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।

