देहरादून I उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक दोपहर बाद शुरू हो गई है। हो सकता है कि सरकार 20 अप्रैल के बाद मिलने वाली आंशिक राहत को लेकर फैसला ले। प्रदेश सरकार ने शासन को 20 अप्रैल के बाद मिलने वाली आंशिक राहत के लिए पूरी कार्ययोजना तैयार करने को कहा था। आज मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर चर्चा होनी है।
सरकार पूरी तरह से आश्वस्त है कि नौ जिलों में आंशिक राहत लागू हो जाएगी। इसके लिए केंद्र की गाइडलाइन तय है, लेकिन राज्य सरकार चाहे तो आंशिक बदलाव कर और जनता को रियायतें दे सकती है। मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना संक्रमण से प्रभावित जिलों के हालात को नियंत्रित करने पर भी चर्चा होनी थी।

