मसूरी, 23,अप्रैल मसूरी व्यपार संघ की पहल पर मसूरी के 30 फल औऱ सब्जी विक्रेताओं का मंडी परिषद में हुआ पंजीकरण।
बता दे कि गत दिवस में उपजिलाधिकारी द्वारा सब्जी विक्रेताओं पर मंडी परिषद में पंजीकरण नही होने के कारण कुछ सब्जी विक्रेताओं का चालान कर दिया था।
जिसको देखते हुए व्यपार संघ ने ततपरता दिखाते हुए 30 सब्जी विक्रेताओं का कानून के तहत मंडी परिषद में पंजीकरण करवाया।
व्यपार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया की अब तक मसूरी में 30 सब्जी विक्रेताओं का मंडी परिषद में काननू के तहत पंजीकरण करवा दिया है।जबकि 5 सब्जी औऱ फल विक्रेताओं का पंजीकरण के लिए मंडी परिषद में आवेदन किया हुआ है।रजत अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में उपजिलाधिकारी द्वारा जिनका भी चालान किया गया था उन सब्जी विक्रेताओं के मंडी परिषद में पंजीकरण के बाद स्वतः ही चालान समाप्त हो गया है। व्यपार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि जबकि सब्जी विक्रेताओं के चालान को लेकर कुछ राजनीतिक दल आपदा के इस समय पर राजनीति करने से बाज नही आ रहे हैं।