कोलकाता: देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इनमें पश्चिम बंगाल भी शामिल है। कोरोना पर नियंत्रण करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वो इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम एहतियाती कदम उठा रही हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करते हुए ममता ने कहा, ‘हमने फैसला किया है कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलता है और उसके घर में क्वारंटीन करने की व्यवस्था है तो उसे घर मे क्वारंटीन किया जाएगा। लाखों लोगों को क्वारंटीन नहीं कर सकते हैं और सरकार की भी अपनी सीमा है।’

